पाटे जा रहे पंचक्रोशी मार्ग के तालाब : माता प्रसाद

नेता प्रतिपक्ष ने भाजपा सरकार पर संविधान का मखौल उड़ाने का लगाए आरोप

कहा, पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में भूमाफिया कर रहे सरकारी जमीन पर कब्जा

वाराणसी। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व सपा विधायक माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में सरकारी जमीन को भूमाफिया कब्जा कर रहे हैं। धार्मिक मार्ग पंचक्रोशी से जुड़े तालाब पाटे जा रहे हैं। शिवपुर तालाब इसका उदाहरण है जिसे पाटकर प्लाटिंग की तैयारी हो रही है। यह कार्य नगर निगम व वाराणसी विकास प्राधिकरण की मिलीभगत से हो रहा है। कहा कि इस मामले को विधानसभा में उठाया जायेगा। माता प्रसाद पाण्डेय ने काशीवार्ता प्रतिनिधि से विशेष बातचीत में कहा कि यूपी में संविधान का मखौल उड़ाया जा रहा है। छात्र, नौजवान, किसान, महिलाएं प्रदेश सरकार के निशाने पर हैं। मुख्यमंत्री सदन में जाति विशेष के अपराधियों की गिनती करते हैं लेकिन भाजपा समर्थित अपराधियों की बात पर चुप्पी साध लेते हैं। उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के बाद ललिता और मणिकर्णिका घाट के पौराणिक मान्यताओं की जानकारी ली। उन्होंने भाजपा सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाया। कहा कि इस तरह के कार्य अच्छे हैं लेकिन जनता की मूलभूत जरूरतों की कसौटी पर कहीं से भी उचित नहीं है। बनारस में हुए कार्यों को सुन्दरीकरण के तौर पर देखा जा सकता है लेकिन यहां के नौजवानों, किसानों, महिलाओं के लिए सरकार ने क्या किया। नौजवान रोजगार के लिए संघर्ष कर रहे हैं। किसान के खेतों पर सरकार कब्जा कर रही है। महिलाओं की रसोई का बजट बिगड़ गया है। भूमाफिया प्रशासनिक अफसरों की मिलीभगत से सरकारी जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं। यूँ समझें कि जनता भाजपा सरकार से त्रस्त हो गई है।

TOP

You cannot copy content of this page