पी एन कालेज की जर्जर दीवार गिरने से कई लोग घायल

सभी का शास्त्री अस्पताल में चल रहा है इलाज

रामनगर(वाराणसी) काशीवार्ता। प्रभु नारायण राजकीय इंटर कॉलेज की जर्जर दीवार आज शुक्रवार को अपराह्न गिरने से कई लोग घायल हो गए । सभी लोगो का उपचार के लिए लाल बहादुर शास्त्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया । बताया जाता है कि शुक्रवार को पी एन कालेज के परिसर में इमली का पेड़ काटा जा रहा था। पेड़ की एक डाल दीवार पर गिर पड़ी। वर्षों पुरानी जर्जर दीवार ढह गई। पास में गुमटी पर बैठे तीन-चार लोग घायल हो गए।घायल में 12 वर्षीय अनामिका विश्वकर्मा पुत्री ओमप्रकाश,शिबी पुत्री दिनेश विश्वकर्मा, निवासी रत्ता पुर,,रामनगर, मिर्जा आलिम 42 वर्ष नई बस्ती, बारी गढ़़ही, निवासी मुख्य रुप से हैं। पास में गीता पति स्व. मुन्ना यादव की चाय और ब्रेड की अवैध गुमती की दुकान है दीवार गिरने से गुमटी में रखा सारा समान क्षतिग्रस्त हो गया। गीता बाल बाल बच गई । तीन सप्ताह पहले पी एन कॉलेज में दीवार से सटे एक पुराना इमली का पेड़ था।जो अचानक गिर गया । कॉलेज प्रशासन की ओर से शिक्षक मनोज कुमार पांडे ने कई बार उन दुकानदारों से कहा कि यहां से दुकान हटा लो नुकसान हो सकता है इसके बावजूद दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकान वहां से नहीं हटाया । बता दें उस पेड़ की सार्वजनिक रूप से नीलामी 18 अगस्त को कराई गई थी। नियमानुसार ठेकेदार भोला सोनकर ने वन विभाग से परमिशन लेकर पेड़ को आज काटा जा रहा था। रस्सा टूट जाने से।डाल दीवार पर गिर पड़ी। वही ठेकेदार भोला सोनकर ने कहा है कि घायलों को इलाज कराने में जो खर्च आएगा उसे हम पूरा करेंगे।

TOP

You cannot copy content of this page