मोहनसराय रेलवे ओवर ब्रिज पर आम लदी पिकअप पलटी, वाहनों की लगी लंबी कतार, दो घायल

वाराणसी (काशीवार्ता)। रोहनिया स्थानीय थाना क्षेत्र के मोहनसराय बैरवन स्थित रेलवे ओवर ब्रिज के हाईवे पर सोमवार की सुबह देवीगंज कड़ाधाम सिराथू से मुगलसराय जाते समय आम लदी मालवाहक पिकअप अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गयी। इस हादसे में डाइवर और व्यापारी घायल हो गए। वहीं इस घटना के बाद जाम हाइवे पर लम्बा जाम लग गया।

बता दें कि आम लादकर पिकअप राजातालाब से मुगलसराय सिराथू मंडी के लिए जा रही थी जब ये घटना घटी। वहीं घटना के बाद हाइवे पर बिखरे आमों को वहां के स्थानीय लोग उठाकर अपने साथ ले गए। उधर घटना के बाद से हाइवे पर लम्बा जाम लग गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले गयी। वहीँ क्रेन की मदद से पिकअप को पुलिस ने उठवाया और यातायात को चालू करवाया।

TOP

You cannot copy content of this page