सुल्तानपुर में दिनदहाड़े डकैती का आरोपी मंगेश यादव मुठभेड़ में ढेर

काशीवार्ता न्यूज़।सुल्तानपुर जिले में दिनदहाड़े डकैती के एक आरोपी मंगेश यादव की मुठभेड़ के दौरान मौत हो गई। मंगेश यादव, जो एक लाख का इनामी डकैत था, सुल्तानपुर के कोतवाली देहात क्षेत्र के मिसिरपुर पुरैना इलाके में एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में घायल हो गया था। गंभीर रूप से घायल मंगेश को इलाज के लिए सीएचसी भदैंया भेजा गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

मंगेश यादव पर कई आपराधिक मुकदमे पहले से ही दर्ज थे, और वह 28 अगस्त को सुल्तानपुर के भरत ज्वैलर्स में दिनदहाड़े हुई डकैती में शामिल था। इस डकैती के बाद से वह पुलिस की नजर में था, और उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख का इनाम घोषित किया गया था। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने मंगेश के पास से 32 बोर की एक पिस्टल, कारतूस, 315 बोर का एक तमंचा, एक बाइक और लूटे गए जेवर बरामद किए।

मूल रूप से जौनपुर का निवासी मंगेश यादव लंबे समय से पुलिस की वांछित सूची में था। उसकी आपराधिक गतिविधियों के चलते उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज थे, जिसमें सुल्तानपुर की इस बड़ी डकैती का मामला भी शामिल था। एसटीएफ की टीम ने सूचना के आधार पर मंगेश का पीछा किया और मुठभेड़ के बाद उसे पकड़ने में सफल रही। मुठभेड़ में पुलिस की कार्रवाई और मंगेश की मौत के बाद स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने इस सफलता को महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया।

TOP

You cannot copy content of this page