मंडुवाडीह:स्कूटी सवार के हेलमेट पर गिरा मेन फेस लाइन का तार,बाल-बाल बचा

स्कूटी में लगी आग, दहशत में लोग

वाराणसी(काशीवार्ता)।महेशपुर-भिटारी शॉर्टकट मार्ग पर रविवार को अचानक पोल से जा रहा जर्जर हो चुका मेन फेस की विद्युत आपूर्ति वाला तार स्कूटी सवार महेशपुर निवासी लकड़ी के कामों को करने वाले ठेकेदार राजेन्द्र विश्वकर्मा के ऊपर टूटकर गिर गई,गनीमत था कि तार उनके हेलमेट पर गिरकर छिटक गया और सीट पर जा गिरा।स्कूटी के सीट में आग लग गई।आस-पास के लोगों ने लकड़ी के डंडे की मदद से तार को किनारे कराया और सीट में लगी आग को बुझाया।बिजली विभाग को सूचना देने के आधे घण्टे बाद लाइन काटी गई।ज्ञात हो कि कुछ समय पूर्व तार गिरने से एक श्वान की मृत्यु भी इसी जगह हुई थी।लोगों का आरोप था कि यहां एक ही फेस लाइट है और वह भी जर्जर अवस्था में। मेन फेस का जर्जर तार अक्सर ही टूटने की शिकायत पूर्व में कई बार चाँदपुर विद्युत उपखण्ड अधिकारी व क्षेत्रीय एक्सईएन से की गई लेकिन नतीजा शून्य रहा।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रविवार की सुबह लगभग 10:30 बजे महेशपुर -भिटारी शॉर्टकट रोड पर अचानक सड़क के ऊपर से गुजर रही जर्जर विद्युत लाइन टूटकर स्कूटी सवार के हेलमेट पर गिर कर उनके सीट पर गिर गई।वह स्कूटी छोड़कर भाग खड़े हुए।स्कूटी की सीट जलने लगी।
बताते हैं कि स्कूटी सवार के पीछे दो बाइक सवार आ रहे थे। जैसे ही उन्होंने तार टूटकर गिरती देखी कि उन्होंने तुरंत ब्रेक लगा लिया जिससे उनकी भी जान बच गई।हादसे को देख काफी संख्या में लोग दौड़कर आ गए। उन्होंने साहस जुटाते हुए डंडे से बिजली की लाइन को अलग किया, जिससे स्कूटी थोड़ी ही जली।इसके बाद लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए चाँदपुर विद्युत उपखण्ड अधिकारी व क्षेत्रीय एक्सईएन को कई बार फोन मिलाया लेकिन उनका फोन नहीं उठा।आक्रोशित लोगों का कहना था कि यदि जर्जर तार बदलकर नया नहीं लगाया गया तो बिजली विभाग के अफसरों का उनके ही कार्यालय में घेराव कर बंधक बनाया जाएगा।

TOP

You cannot copy content of this page