खादी संस्थाओं से झण्डा क्रय कर ध्वजारोहण करना सुनिश्चित करें

   वाराणसी। आगामी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर "हर घर तिरंगा" कार्यक्रम/अभियान के तहत 13 एवं 15 अगस्त के मध्यम हर घर तिरंगा अभियान में उपयोग में लाने के लिए सभी विभागों के साथ-साथ आम जनमानस को प्रेरित करते हुए अपने-अपने घरों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानो, औद्योगिक, शैक्षणिक, आंगनबाड़ी केंद्र, अस्पतालों एवं सार्वजनिक स्थलों पर निर्धारित मानक/निर्देश के अनुसार झण्डा लगाया जायेगा।
     शासन के निर्देशानुसार झण्डा तैयार करने हेतु जो निर्देश/मानक निर्धारित किये गये है उस पर शत-प्रतिशत अनुपालन प्रत्येक दशा में किया जाना है तथा जनपद के प्रत्येक विभाग/सम्बन्धित एनजीओ/इकाईयां यथा सम्भव यह प्रयास करें कि उपयोग किये जाने वाले झण्डे खादी अथवा हाथ से कता हुआ कपड़ा/मशीन के बना हुआ कपड़ा सूती/पॉलीस्टर/सिल्क के कपड़े से तैयार किये गये झण्डों को प्रमुखता दी जाने हेतु निर्देशित किया गया है। शासनादेश के अनुसार समस्त सरकारी कार्यालय/शिक्षण संस्थान खादी से निर्मित ध्वज का ही आरोहण करेंगे। खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा खादी से निर्मित ध्वजों की पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति सुनिश्चित करायी जाये।
    जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड यू0पी0सिंह द्वारा यह अवगत कराया गया है कि जनपद वाराणसी में खादी की प्रमाणित संस्थाओं यथा-क्षेत्रीय श्री गाँधी आश्रम, खादी भण्डार मिन्ट हाउस, क्षेत्रीय श्री गॉधी आश्रम, खादी भण्डार शास्त्रीनगर, क्षेत्रीय श्री गॉधी आश्रम, खादी भण्डार बुलानाला, कृषक विकास ग्रामोद्योग संस्थान, खादी संगम पुलिस लाइन चौराहा, कृषक विकास ग्रामोद्योग संस्थान, सिरिहिरा सेवापुरी, जन कल्याण खादी ग्रामोद्योग परिषद इण्ड० स्टेट, मण्डुवाडीह तथा जन कल्याण खादी ग्रामोद्योग परिषद, खादी भण्डार एपेक्स अस्पताल के सामने भिखारीपुर द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप विभिन्न साईजो पर विभिन्न दरों के खादी से निर्मित ध्वज की बिक्री की जाती है। जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने सभी कार्यालयअध्यक्ष को निर्देशित किया है कि उपरोक्त खादी संस्थाओं से झण्डा क्रय कर ध्वजारोहण करना सुनिश्चित करें।
TOP

You cannot copy content of this page