मथुरा में एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, 195 किलो अवैध गांजा बरामद

उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने रविवार देर रात मथुरा के कोसीकलां क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए 195 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई जा रही है। टीम ने मौके से तस्करी गिरोह के सक्रिय सदस्य कन्हैया लाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया। वह अलीगढ़ जिले के खैर मालीपुरा गांव का रहने वाला है।

एसटीएफ की आगरा फील्ड यूनिट को रविवार शाम सूचना मिली थी कि रायपुर से भारी मात्रा में गांजा लेकर एक कैंटर ट्रक गुप्त रास्तों से फरीदाबाद की ओर जा रहा है। जानकारी के आधार पर एएसपी राकेश के निर्देशन में इंस्पेक्टर आकाश सिंह के नेतृत्व में टीम बनाई गई और कोसीकलां पुलिस की मदद से न्यू कोसी कामर रोड पर बैरिकेडिंग की गई।

रात करीब साढ़े आठ बजे संदिग्ध कैंटर (UP-81 GT-1636) पहुंचा। पुलिस का संकेत देखते ही चालक सह-चालक साइड से कूदकर भागने लगा, लेकिन एसटीएफ ने करीब 20 कदम की दूरी पर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम कन्हैया लाल सिंह बताया और ट्रक में गांजा होने की बात स्वीकार की।

उसने खुलासा किया कि वह अलीगढ़ निवासी ट्रक मालिक विनोद कुमार के कहने पर काम करता है। रायपुर से अन्य सामान की आड़ में गांजा लादा गया था। रास्ते में ग्वालियर में करीब दो क्विंटल माल उतारा गया और बाकी फरीदाबाद ले जाना था। हर ट्रिप पर उसे 30 हजार रुपये मिलते थे।

एसटीएफ का कहना है कि इस गिरोह के बाकी सदस्यों, खासकर ट्रक मालिक विनोद कुमार, को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

TOP

You cannot copy content of this page