मंडुवाडीह क्षेत्र में बड़ा हादसा टला: सीएनजी टैंकर लदी ट्रक में लगी आग, पुलिस की तत्परता से टली दुर्घटना

वाराणसी। मंडुवाडीह क्षेत्र के चांदपुर चौराहे पर शुक्रवार को एक बड़ा हादसा उस समय टल गया जब प्रयागराज की ओर जा रही सीएनजी सिलिंडर से लदी एक ट्रक में अचानक आग लग गई। यह घटना जैसे ही हुई, मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया और अफरातफरी का माहौल बन गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक बौलिया लहरतारा से मोहनसराय की ओर जा रही थी। जब ट्रक चांदपुर चौराहे के पास पहुंची, तभी उसमें अचानक आग लग गई। सीएनजी जैसी ज्वलनशील गैस से लदी ट्रक में आग लगना एक गंभीर हादसे को जन्म दे सकता था। लेकिन गनीमत रही कि मौके पर मंडौली चौकी इंचार्ज राहुल सिंह अपने पुलिस बल के साथ उपस्थित थे।

राहुल सिंह ने बिना समय गंवाए तत्काल स्थिति को समझा और अपने कर्तव्य का परिचय देते हुए स्थानीय लोगों और पुलिस बल की मदद से अग्निशमन यंत्र का प्रयोग कर आग पर काबू पा लिया। यदि समय पर यह कार्रवाई नहीं होती तो आग बेकाबू होकर आसपास के क्षेत्र में बड़ा विस्फोट कर सकती थी, जिससे जान-माल की भारी क्षति हो सकती थी।

स्थानीय लोगों ने चौकी इंचार्ज राहुल सिंह की त्वरित कार्रवाई की सराहना की और उन्हें धन्यवाद दिया कि उनकी सतर्कता और साहसिक निर्णय से क्षेत्र को एक बड़े हादसे से बचा लिया गया। इस घटना के बाद ट्रैफिक को कुछ समय के लिए डायवर्ट किया गया, लेकिन स्थिति सामान्य होने के बाद यातायात बहाल कर दिया गया।

TOP

You cannot copy content of this page