निशुल्क व्यूटीशियन कोर्स का प्रमाणपत्र सौंपा
वाराणसी(काशीवार्ता)। महिला भूमिहार समाज की महत्वाकांक्षा योजना के तहत जरूरतमंद लडकियों व महिलाओ का निशुल्क ब्यूटीशियन कोर्स का प्रशिक्षण आइसलैड ब्यूटी पार्लर के सौजन्य से दिया गया था। कोर्स पूर्ण होने के उपरान्त प्रमाणपत्र का वितरण ककरमत्ता स्थित एक होटल मे किया गया।जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि अनुपमा वत्स, प्रो. उषाकिरन राय, शकुंतला राय, रीता सिन्हा, पूनम सिंह व सुमन सिंह ने दीप प्रज्वलित करके किया।समारोह मे आये अतिथियो का स्वागत पूनम सिंह, मंजूला चौधरी व किरन सिंह ने अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर किया।
काशी हिन्दू मिश्वविद्यालय की सेवानिवृत्त प्रो. डा. उषा किरन राय ने कहा ” महिलाओं तथा बालिकाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना वाकई में एक सराहनीय कदम है। इससे एक ओर जहाँ नारी सशक्तिकरण को बल मिलेगा, वहीं महिलाओं एक साथ ही बालिकाओं को स्वरोजगार मिलेगा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आइसलैड ब्यूटी एकेडमिक की संचालिका अनुपमा वत्स ने कहा, “महिला भूमिहार समाज की जरूरतमंद महिलाओं एक माह के निःशुल्क ब्यूटीशियन कोर्स में स्कीन नॉलेज, थ्रेडिंग, फेशियल, मैनीक्योर, पेडीक्योर, हेयर स्टाइल, मेकअप, पार्टी मेकअप, दुल्हन मेकअप आदि सिखाया गया है। भूमिहार समाज की संस्थापिका डा राजलक्ष्मी राय ने कहा ” महिला भूमिहार समाज की स्थापना का उद्वेश्य शिक्षा, रोजगार, निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाना, निर्धन लडकियों के विवाह मे सहयोग देने के साथ ही कमजोर तबके की मदद कराना है। उन्होंने कहा, बच्चे आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से पढ़ाई नहीं कर पा रहे, उनको शिक्षित कराना और आत्मनिर्भर बनाना ही हमारा उद्देश्य है। जल्द ही आत्मसुरक्षा के लिए महिलाओं को कराटे का प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। कार्यक्रम का सफल संचालन डा विजयता राय ने किया।