महिला भूमिहार समाज ने दिव्यांग छात्रों को भेंट किया झूला

वाराणसी। 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महिला भूमिहार समाज की महिलाओं ने श्रीकृष्णा दिव्यांग विद्यालय अर्दली बाजार के दिव्यांग बच्चों को झूला भेंट कर पौधरोपण किया। संस्था की संस्थापिका डा.राजलक्ष्मी राय ने संबोधित करते हुए कहा कि आज हम आजादी की 78 वीं वर्षगांठ मना जा रहे हैं। 15 अगस्त 1947 में भारत को ब्रिटिश हुकूमत से आजादी मिली थी। आज का दिन उन सभी क्रांतिकारियों को याद करने का दिन है, जिन्होंने भारत माता को अंग्रेजी दास्‍ता से मुक्ति दिलाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। इस दौरान पूनम सिंह, सोनिया राय, किरन सिंह, प्राची राय, पूजा सिंह, सौम्या राय, नीलू सिंह, वंदना सिंह, गीता, बबिता, सोनी, पायल तूलिका, नीलिमा, डॉ.विजेता, पूनम सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

TOP

You cannot copy content of this page