100 अफसरों की टीम करेगी मॉनिटरिंग, हर गतिविधि पर रहेगी नजर
महाकुम्भनगर, 18 दिसंबर: इस बार का महाकुम्भ सुरक्षा और सुंदरता का अद्भुत संगम बनने जा रहा है। देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु यहां भव्यता और नव्यता का अनुभव करेंगे। मेले का संचालन करने के लिए तैयार किया गया अत्याधुनिक कंट्रोल रूम अब पूरी तरह से बनकर तैयार है। बॉलीवुड के प्रसिद्ध आर्ट डायरेक्टर पवन पांडे के नेतृत्व में तैयार इस पॉवर सेंटर का डिज़ाइन प्रयाग के प्रमुख मंदिरों और धर्मस्थलों की कलाकृतियों से प्रेरित है।
सभी व्यवस्थाओं पर रहेगी पैनी नजर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर इस कंट्रोल रूम में 100 से अधिक अफसरों की टीम तैनात होगी, जो मेले की हर गतिविधि की निगरानी करेगी। यह कंट्रोल रूम न केवल मेले के दौरान सुरक्षा और प्रशासनिक कार्यों की मॉनिटरिंग करेगा, बल्कि मेले से पहले की तैयारियों पर भी नजर रखेगा। यहां बने कॉन्फ्रेंस हॉल में अफसरों की बैठकें होंगी, जहां रणनीति बनाई जाएगी। मीडिया के लिए विशेष ब्लॉक भी तैयार किए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं तक जानकारी सही समय पर पहुंचाई जा सके।
समयसीमा में तैयार हुआ हाईटेक कंट्रोल रूम
कई फिल्मों और रियलिटी शोज़ में काम कर चुके पवन पांडे ने मुख्यमंत्री की अपेक्षाओं के अनुरूप समयसीमा के भीतर यह कंट्रोल रूम तैयार किया है। इसे एल-शेप का आकार दिया गया है, जिसमें अफसरों और उनके स्टाफ के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। अपर मेला अधिकारी विवेक चतुर्वेदी के अनुसार, यह कंट्रोल रूम सुरक्षा के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है। यहां से 24×7 पूरे महाकुम्भ की निगरानी की जाएगी और मुख्यमंत्री को नियमित अपडेट भेजा जाएगा।
सुरक्षा और सुविधाओं पर विशेष जोर
कंट्रोल रूम में सुरक्षा, चिकित्सा, पेयजल और अन्य आवश्यक सेवाओं की निगरानी के लिए अलग-अलग केबिन बनाए गए हैं। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाने के लिए यहीं से रणनीति तैयार की जाएगी। कॉन्फ्रेंस हॉल और मीडिया ब्लॉक की मदद से सभी विभागों के बीच समन्वय सुनिश्चित होगा।
महाकुम्भ को भव्य बनाने की तैयारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुम्भ को दुनिया के सामने एक उदाहरण के रूप में प्रस्तुत करना चाहते हैं। इसी उद्देश्य से महाकुम्भनगर की दीवारों को देशभर के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा सजाया जा रहा है। यह कंट्रोल रूम महाकुम्भ के संचालन का केंद्र बिंदु होगा, जहां से मेला क्षेत्र के हर कोने पर नजर रखी जाएगी।