महाकुंभ 2025: यातायात एडवाइजरी और व्यवस्था

महाकुंभ 2025 के दौरान पलट प्रवाह की संभावित भीड़ को देखते हुए वाराणसी कमिश्नरेट यातायात पुलिस ने 24 जनवरी 2025 की मध्य रात्रि से 5 फरवरी 2025 की मध्य रात्रि तक यातायात व्यवस्थाओं में बदलाव किया है। यातायात को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए विस्तृत ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है।

बसों और बाहरी वाहनों की व्यवस्था

  1. बाहरी जनपदों से आने वाली रोडवेज और प्राइवेट बसें निर्धारित बाहरी पार्किंग स्थलों (पी-01, पी-02, पी-03, आदि) पर पार्क होंगी।
  2. आजमगढ़, जौनपुर और गाजीपुर की बसें हरहुआ से आगे नहीं आएंगी। यात्री इलेक्ट्रिक/सिटी बसों से छोटी कटिंग मेमोरियल ग्राउंड तक पहुँचेंगे।
  3. सोनभद्र, प्रयागराज, मिर्जापुर की बसें मोहनसराय (पी-15) में पार्क होंगी, और वहां से यात्री इलेक्ट्रिक सिटी बसों से चांदपुर तक जा सकेंगे।
  4. जगतपुर इंटर कॉलेज से आगे यूपी-65 नंबर प्लेट वाले वाहनों को ही अनुमति होगी। अन्य वाहन पी-04 पार्किंग में खड़े होंगे।
  5. अखरी बाइपास से यूपी-65 के अलावा अन्य बसें संत रविदास मंदिर ग्राउंड (पी-05) में पार्क होंगी।

शहर के भीतर यातायात प्रतिबंध

  1. लकड़मंडी तिराहा और चौकाघाट चौराहे से केवल यूपी-65 नंबर प्लेट वाले वाहन शहर में प्रवेश कर सकते हैं। अन्य वाहन पी-12 (संस्कृत विश्वविद्यालय) या पी-14 (डीएवी कॉलेज) में पार्क होंगे।
  2. गोलगड्डा तिराहा, भदऊ चुंगी तिराहा और कबीर मठ तिराहे से विशेश्वरगंज और मैदागिन की ओर अन्य वाहन प्रतिबंधित हैं।
  3. रामकटोरा चौराहे से अमर उजाला चौराहे की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे।
  4. गैर-जनपद के वाहन और टेम्पो-ट्रैवलर शहर क्षेत्र में प्रवेश नहीं करेंगे। ये वाहन वरुणा क्षेत्र या निर्दिष्ट पार्किंग स्थलों पर खड़े होंगे।

अन्य प्रतिबंध और वैकल्पिक व्यवस्था

  1. नगर बस सेवा 5 फरवरी 2025 तक स्थगित की गई है।
  2. पैडल रिक्शा और लोडर वाहनों को काशी जोन में प्रतिबंधित किया गया है। इन्हें केवल रात 11:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक अनुमति दी जाएगी।
  3. किसी भी वाहन के संचरण में अनियमितता पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों को विधिक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

यातायात पुलिस की अपील

यातायात पुलिस वाराणसी ने आमजन से अपील की है कि काशी क्षेत्र में केवल आवश्यकता पड़ने पर ही यात्रा करें। वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और अतिरिक्त समय लेकर निकलें। यूपी-65 नंबर प्लेट वाले वाहन, टोटो, और ऑटो को भीड़ को देखते हुए समयानुसार डायवर्ट या बंद किया जा सकता है।

सहयोग की अपेक्षा

सभी नागरिकों से अनुरोध है कि महाकुंभ 2025 के आयोजन को सफल बनाने के लिए यातायात नियमों का पालन करें और यातायात पुलिस को सहयोग प्रदान करें।

TOP

You cannot copy content of this page