सहकारिता का उत्कृष्ट उदाहरण है महाकुंभ 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

लखनऊ, 26 जनवरी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 का शुभारंभ किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर उत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष का शुभारंभ करने वाला देश का पहला राज्य बना। मुख्यमंत्री ने प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 को सहकारिता का उत्कृष्ट उदाहरण बताते हुए कहा कि पवित्र संगम में डुबकी लगाने के लिए करीब ढाई से तीन करोड़ श्रद्धालु पहुंचे। उन्होंने इसे ऑटो मोड और आपसी सहभागिता का अद्भुत उदाहरण बताया।

सीएम योगी ने अपने सरकारी आवास से ‘रन फॉर कॉर्पोरेशन’ मैराथन का झंडी दिखाकर शुभारंभ किया, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया। साथ ही सुल्तानपुर में 5 हजार और कौशांबी में 15 हजार मीट्रिक टन के वेयरहाउसों का उद्घाटन कर सहकारिता आंदोलन को गति देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने तिरंगे गुब्बारे छोड़कर उत्सव की शुरुआत की और सहकारिता को देश की प्राचीन परंपरा का हिस्सा बताया।

सहकारिता आंदोलन को नई ऊंचाई
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि सहकारिता, भारतीय संस्कृति और मूल्यों में रची-बसी है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सहकारिता आंदोलन को नई ऊंचाई मिली है। पहली बार देश में सहकारिता मंत्रालय का गठन हुआ और इसका नेतृत्व गृहमंत्री अमित शाह को सौंपा गया। सहकारिता के माध्यम से किसानों, महिलाओं और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया जा रहा है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सहकारिता समितियों को पुनर्जीवित कर उन्हें गांव और किसानों के स्वावलंबन से जोड़ा जा रहा है। जिला स्तर पर सहकारी बैंकों को सुदृढ़ बनाकर उन्हें विकास का माध्यम बनाया गया है। सहकारी बैंकों में 10 लाख रुपये की सीमा बढ़ाने और डिजिटल पेमेंट की ओर बढ़ने की आवश्यकता पर जोर दिया।

हर ग्राम पंचायत बनेगी आत्मनिर्भर
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के हर ग्राम पंचायत में वेयरहाउसों और मॉडल शॉप्स का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि फेयर प्राइस शॉप्स को ‘मॉडल शॉप्स’ में बदला जा रहा है, जहां नशीले पदार्थों को छोड़कर दैनिक उपयोग की सभी वस्तुएं उपलब्ध होंगी। कौशांबी और सुल्तानपुर में वेयरहाउसों का उद्घाटन इसी दिशा में उठाया गया कदम है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर ब्लॉक और ग्राम पंचायत में इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।

सहकारिता का भविष्य उज्ज्वल
सीएम ने सहकारिता विभाग की सराहना करते हुए कहा कि सहकारिता का परिवर्तित रूप ही स्वावलंबी भारत का निर्माण करेगा। इस अवसर पर सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, एमएलसी डॉ. महेंद्र सिंह, महापौर सुषमा खर्कवाल सहित सहकारिता विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे।
महाकुंभ 2025 और अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। यह आयोजन सहकारिता की भावना को प्रोत्साहित कर किसानों, युवाओं और समाज के सभी वर्गों को सशक्त बनाने का माध्यम बनेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सहकारिता के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूने की ओर अग्रसर है।

TOP

You cannot copy content of this page