चंदौली((काशीवार्ता)। जनपद के चकिया कोतवाली थानाक्षेत्र अंतर्गत फिरोजपुर गांव के समीप बारात लेकर जा रही एक मैजिक मालवाहन अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। जिसमें 2 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। दुर्घटना के बाद चीख पुकार मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुँची चकिया कोतवाली पुलिस ने सभी घायलों को संयुक्त जिला असप्ताल पहुंचाया गया। जहां 6 की हालत गंभीर होने पर ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार ददरौल गांव निवासी शंकर बियार की बेटी का विवाह बाबा जागेश्वर नाथ मंदिर में होना था । वहीं बारात में शामिल होने के लिए परिजनों, गांव की महिलाएं व बच्चे सहित रिश्तेदारों को लेकर मैजिक मालवाहक ददरौल से जागेश्वर नाथ जा रहा था। जैसे ही वाहन फिरोजपुर गांव के समीप पहुंचा ही था कि सामने से तेज रफ्तार आ रही गिट्टी लदी हाइवा से बचने के चक्कर में अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई । जिसमें 26 लोग घायल हो गये। घायलों में अधिकांश महिलाएं एवं बच्चे शामिल हैं।
वहीं चीख पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने तत्काल घायलों को निकालने के साथ ही पुलिस को सूचना दी। सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को जिला संयुक्त अस्पताल पहुंचाया जहां 3 महिलाएं व 3 पुरुष की हालत गंभीर होने पर ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। गंभीर रूप से घायलों में श्यामदेई 50 वर्ष,मोनू 20 वर्ष,उर्मिला 38,वर्ष फुलमनी 35 वर्ष सुग्रीव 50 वर्ष, रामविलास 45 वर्ष शामिल हैं। सभी घायलों का इलाज चल रहा है।