वाराणसी(काशीवार्ता)राजातालाब। आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के पनियरा गांव में बृहस्पतिवार की रात एक पागल कुत्ते ने सो रहे लगभग एक दर्जन लोगों और पशुओं पर हमला कर दिया। इस भयावह घटना से गांव में हड़कंप मच गया। भयभीत ग्रामीणों ने मिलकर उक्त पागल कुत्ते को घेराबंदी कर मार गिराया, जिससे उन्हें राहत मिली।
सुबह होते ही पागल कुत्ते का शिकार हुए सभी घायल लोग जख्खिनी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें एंटी रैबीज का टीका लगाया। कुछ व्यक्तियों को कुत्ते ने कमर से ऊपर काटा था, जिसके लिए इम्यूनोग्लोबिन इंजेक्शन की आवश्यकता महसूस हुई। इन्हें डॉक्टरों ने बीएचयू के लिए रेफर किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. नवीन सिंह ने बताया कि उनके सीएचसी पर एंटी रैबीज टीका पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, लेकिन इम्यूनोग्लोबिन इंजेक्शन की यहां सरकारी सप्लाई नहीं है, इसलिए उन्हें बीएचयू के लिए रेफर किया गया।