जनता के कमाई की चिंता लोकनिर्माण विभाग के न अफसर कर रहे न कर्मचारी
वाराणसी (काशीवार्ता)। जनता के मेहनत कि कमाई की चिंता सरकारी विभाग के अफसरों व कर्मचारियों को नहीं है। बानगी देखनी है तो आपको वरुणापुल स्थित लोकनिर्माण विभाग के परिसर में जाना होगा। हालत ऐसे हैं कि विभाग के मैकेनिकल विंग की वर्कशॉप में लाखों रुपये की मशीनरी और अन्य सामान खुले में जंग खा कर कबाड़ हो रही हैं। विभाग न तो इनकी नीलामी कर पाया है और न ही इसको सुरक्षित रख सका है।
ख़ास यह कि विभाग के पास उपकरण व मशीनें होने के बाद भी ठेकेदारों से किराये पर लिया जाता है। विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण चलती-फिरती व अच्छी खासी मशीनें सालों से बरसात में भीगने के कारण खराब हो गई हैं। अब भी बरसात सिर पर है लेकिन मशीनों को खुले आसमान में रखा गया है। इसके साथ यहां से छोटा बेकार और खराब उपकरण भी गायब हो गए हैं। इस वर्कशॉप एक चौकीदार भी है। बावजूद इसके चोरी होने की आशंका बनी रहती है।
कर्मचारी संघ के कुछ नेताओं ने अधिकारियों और कर्मचारियों को इस बाबत अवगत कराया कि मशीनें खराब हो रही हैं लेकिन विभाग ने इससे भी सबक नहीं लिया है। खराब मशीनरी समेत अन्य सामन की बरसात से पहले नीलामी नहीं करवा सका है। हालात यह है कि पुर्जे और मशीनरी खुले में पड़ी है। मात्र एक चौकीदार से सहारे वर्कशॉप की सुरक्षा है।