एमए प्रथम वर्ष के छात्र ने फांसी लगाकर दे दी जान

वाराणसी चितईपुर थाना क्षेत्र के नासिरपुर इलाके में स्थित मोहनपुरी कॉलोनी में एक मकान के तीसरे तल पर किराए पर रहने वाला बीएचयू से एमए इकोनॉमिक्स प्रथम वर्ष के छात्र विधान विश्वकर्मा 23 वर्षीय ने फांसी लगाकर जान‌ दे दी। मृतक के फांसी लगाने की जानकारी बृहस्पतिवार दोपहर बाद किसी समय फांसी लगा लिया। शाम 4:00 के बाद दरवाजा नहीं खुलने पर अगल-बगल में रहने वाले लड़कों ने मकान मालिक राज नारायण को सूचना दी। राजनारायण मौके पर पहुंच कर काफी दरवाजा पीटे लेकिन भीतर से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद मृतक के पिता निवासी नक्सलबाड़ी सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल में रहने वाले टीका विश्वकर्मा को फोन करके मकान मालिक ने सूचना दी। टीका ने विधान के एक दोस्त अमित थापा को फोन कर मौके पर भेजा मौके पर पहुंचकर अमित ने दरवाजा पीटा लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद अमित ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार चितईपुर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे दरवाजे को तुड़वाकर फॉरेंसिक जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक मूल रूप से नेपाल का रहने वाला था। उसके पिता टीका विश्वकर्मा सिलीगुड़ी में रहकर नौकरी करते हैं। विश्वास दो भाई एक बहन में सबसे बड़ा था। घटना की सूचना के बाद उसके पिता भी सिलीगुड़ी घर से घटनास्थल के लिए निकल गए हैं। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मृतक काशी हिंदू विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई करने के बाद परास्नातक की पढ़ाई कर रहा था। छात्रावास में मिलने के कारण पिछले 3 महीने से कमरा लेकर इसी जगह आ रहा था। बुधवार कॉलेज गया था। इसके बादरात रात में मेस में खाना खाने के लिए गया था। खाना खाकर वापस रात में लौटकर आया था। बृहस्पतिवार सुबह 11:00 विधान मकान मालिक से फोन पर किराए के पैसे को लेकर बात किया था। इसके बाद दोपहर में किसी समय फांसी लगा लिया।

TOP

You cannot copy content of this page