योगी सरकार में एम देवराज का बढ़ा कद, मिला सबसे खास विभाग, बीना कुमारी को लगा बड़ा झटका

लखनऊ(काशीवार्ता)। उत्तर प्रदेश में पांच आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। योगी सरकार ने तीन महत्वपूर्ण विभागों में वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों की नियुक्ति की है। आईएएस एम देवराज का योगी सरकार में कद बढ़ गया है। एम देवराज योगी सरकार में सबसे ताकतवर अफसर बनकर उभरे हैं। आईएएस देवेश चतुर्वेदी के केंद्र में जाने के बाद आईएएस एम देवराज को प्रमुख सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक बनाया गया है। शासन में ये सबसे महत्वपूर्ण पद होता है। वहीं एम देवराज को नियुक्ति के साथ स्टेट GST और तकनीकी शिक्षा का भी चार्ज दिया गया है।

आईएएस अधिकारी मोनिका गर्ग को कृषि उत्पादन आयुक्त का पद दिया गया है। चीफ सेक्रेटरी के बाद ये दूसरा महत्वपूर्ण पद होता है। आईएएस बीना कुमारी को बड़ा झटका लगा है। बीना को महिला कल्याण और बाल विकास पुष्टाहार विभाग से हटाकर आयुष विभाग का चार्ज दिया गया है। हालांकि बीना कुमारी के पास आबकारी और गन्ना का चार्ज पहले की तरह बना रहेगा।

आईएएस लीना जौहरी को अपर मुख्य सचिव महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग बनाया गया है। आईएएस रविंद्र नायक को कृषि विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। रविंद्र नायक को सचिवालय प्रशासन के साथ पशुधन का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक एक सप्ताह में और भी आईएएस अधिकारियों का तबादला हो सकता है, इसमें कुछ जिले के डीएम भी होंगे।

TOP

You cannot copy content of this page