Lucknow: योगी कैबिनेट की बैठक आज, कई अहम प्रस्ताव हो सकते हैं पास

लखनऊ। लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद सीएम योगी के नेतृत्व में आज यूपी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक बुलाई गई है। जिसमें दो दर्जन से ज्यादा प्रस्ताव पास किए जाएंगे।

जिसमें औद्योगिक विकास, आईटी, नगर विकास, गृह, लोक निर्माण, कृषि, चिकित्सा शिक्षा विभाग से संबंधित कई प्रस्ताव पास हो सकते हैं। इसके अलावा कई नीतियों के ड्राफ्ट में संशोधन होंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ बैठक की अध्यक्षता करेंगे। जिसमें इन सभी प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर लग सकते हैं।

इसके अलावा यूपी में डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर नीति को पास कराया जाएगा और उत्तर प्रदेश रक्षा औद्योगिक गलियारा नीति पारित की जाएगी। योगी सरकार उत्तर प्रदेश में निवेशकों को अनेक रियायतें प्रदान करने के लिए मौजूदा औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीतियों में भी बदलाव किया जाएगा।

TOP

You cannot copy content of this page