लखनऊ: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा कल से शुरू

काशीवार्ता न्यूज।यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को आयोजित की जाएगी। परीक्षा पूरे प्रदेश में दो पालियों में संपन्न कराई जाएगी। इसके लिए मुख्यमंत्री आवास पर बैठक आयोजित की गई, जिसमें डीजीपी, एडीजी एलओ, और भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में अब तक की तैयारियों की समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री ने परीक्षा की तैयारी को लेकर अफसरों से फीडबैक लिया। सुरक्षा के लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं, जिसमें अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरे लगाने के निर्देश शामिल हैं। हर परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा अधिकारी की तैनाती अनिवार्य होगी।

पुलिस की तैनाती बस स्टेशनों, रेलवे, मेट्रो स्टेशनों, और टैक्सी स्टैंडों पर भी की जाएगी। साथ ही परीक्षा केंद्रों के आसपास साइबर कैफे पर विशेष नजर रखी जाएगी। इस बार की भर्ती परीक्षा में 26 राज्यों और 8 केंद्रशासित प्रदेशों के युवाओं ने आवेदन किया है। इनमें सबसे अधिक आवेदन बिहार के युवाओं से प्राप्त हुए हैं।

मध्य प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, पंजाब, महाराष्ट्र, गुजरात, और छत्तीसगढ़ से भी अभ्यर्थी आ रहे हैं। परीक्षार्थियों के लिए फ्री बस सेवा की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।

TOP

You cannot copy content of this page