वाराणसी(काशीवार्ता)। मंडुवाडीह थाना क्षेत्र की समस्याओं के निस्तारण हेतु रविवार को बरेका के कम्युनिटी हॉल में संयुक्त पुलिस आयुक्त के एंजिलरसन के नेतृत्व में जनचौपाल का आयोजन किया गया। इस जनचौपाल का उद्देश्य क्षेत्र की समस्याओं को सुनना और समाधान प्रदान करना था। हालांकि, यह चौपाल तय समय से देर से शुरू हुई। दोपहर में 12:30 बजे शुरू होने वाली चौपाल लगभग 2:30 बजे प्रारंभ हुई, जिससे कई फरियादी मायूस होकर वापस लौट गए।
चौपाल में कुल 18 समस्याएं सामने आईं, जिनमें सीवर, गबन, अतिक्रमण, पुलिसकर्मियों की निष्क्रियता, और शराब की दुकानों से जुड़े मुद्दे मुख्य थे। मंडुवाडीह के मढौली क्षेत्र की महिलाओं ने सीवर समस्या की शिकायत की।
मंडुवाडीह के पार्षद ने रेलवे अंडरपास निर्माण की मांग की, ताकि सब्जी मंडी के पास यातायात की समस्या से निपटा जा सके। चांदपुर चौराहे के पास मारुका माई मंदिर के निकट स्थित शराब की दुकान हटवाने की मांग भी की गई। इस पर मंडुवाडीह एसओ को एक सप्ताह में कार्रवाई का निर्देश दिया गया। वहीं, नाथूपुर गेट के पास स्थित एक अन्य शराब की दुकान को हटाने पर भी विचार-विमर्श किया गया।
बरेका कर्मचारियों ने पुलिस चौकी के पास खड़े सीज वाहनों को हटाने का अनुरोध किया, जिस पर चौकी प्रभारी को तीन दिनों के भीतर वाहनों को हटाने का आदेश दिया गया। इसके अतिरिक्त, बाइस लाख रुपये के गबन के मामले में एफआईआर दर्ज करने का निर्णय लिया गया। गुमटी मार्केट, बरेका में पिंक बूथ पर महिला पुलिसकर्मी की तैनाती की मांग पर एक महिला पुलिसकर्मी की नियुक्ति का आदेश भी दिया गया।
लहरतारा निवासी आशीष सरोज ने पुलिस पर विपक्षी से पैसे लेकर मारपीट के मामले में गिरफ्तारी न करने का आरोप लगाया। दूसरी ओर, मैना देवी नामक एक महिला ने आशीष पर आरोप लगाया कि उसने उसके बच्चों से मुखबिरी न करने पर मारपीट की।
जनचौपाल में आए 18 मामलों में से अधिकांश सीवर और गबन से संबंधित थे। समय की कमी के कारण मौके पर किसी भी मामले का समाधान नहीं हो सका, जिससे कई फरियादी निराश होकर लौट गए। सभी शिकायतकर्ताओं को आश्वासन देकर लौटा दिया गया कि उनकी समस्याओं पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर एसीपी रोहनिया संजीव शर्मा, थानाप्रभारी भरत उपाध्याय, लहरतारा चौकी प्रभारी पवन यादव, मडौली चौकी प्रभारी राहुल सिंह, कस्बा चौकी इंचार्ज अमित सिंह और बरेका चौकी प्रभारी सत्यम तिवारी भी उपस्थित थे।