वाराणसी(काशीवार्ता)। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का शुक्रवार को चौथा दिन था, जिसमें वाराणसी के 80 परीक्षा केंद्रों पर कुल 67968 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। परीक्षा की पहली पाली के लिए अभ्यर्थी रात में ही वाराणसी पहुंच गए थे और रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन पर रात बिताई। सुबह आठ बजे से ही अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर लाइन में लग गए।
केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच गहन चेकिंग और बायोमेट्रिक सत्यापन के बाद ही अभ्यर्थियों को परीक्षा में प्रवेश दिया गया। प्रशासन ने परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए थे। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षा कराई जा रही थी।
वाराणसी में पहली पाली में 33984 और दूसरी पाली में मिलाकर कुल 67968 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। जिलाधिकारी ने परीक्षा की सुरक्षा और शुचिता सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए थे। गोपनीय सामग्री की सुरक्षा के लिए स्ट्रांग रूम और सेंट्रल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी।
कमिश्नरेट के काशी, वरुणा, और गोमती जोन के विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन हुआ। 23, 24 और 25 अगस्त को आयोजित हुई परीक्षा में 203904 अभ्यर्थियों में से 67099 अनुपस्थित रहे थे। सिपाही भर्ती परीक्षा का अंतिम चरण कल, 31 अगस्त को आयोजित किया जाएगा।