एनएच-2 पर लंबा जामः कांवरियों के लिए एक लेन आरक्षित, दूसरी लेन पर वाहनों की लंबी कतार

वाराणसी-(काशीवार्ता)- मोहनसराय में राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर गुरुवार सुबह से देर दोपहर तक भीषण जाम की स्थिति बनी रही। मिर्जामुराद से राजातालाब के बीच करीब 5 किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गई। सावन माह में प्रयाग से जल लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर जाने वाले कांवरियों की सुरक्षा के लिए हाइवे की उत्तरी लेन को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। सभी वाहनों का आवागमन केवल दक्षिणी लेन से हो रहा है। जाम की वजह से मोहनसराय, राजातालाब, प्रतापपुर, बेनीपुर, मिर्जामुराद, खजुरी, रखौना और मेंहदीगंज , रोहनिया , मोहनसराय तक यातायात प्रभावित रहा। परिस्थितियों के चलते कई कार चालकों को कांवरियों के लिए आरक्षित लेन का सहारा लेना पड़ा। घंटों तक वाहन रेंगते रहे, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

TOP

You cannot copy content of this page