लोहता राम बारात में जमकर झूमे बाराती,सुरक्षा के दृष्टि से पुलिस रही सतर्क

वाराणसी(काशीवार्ता): लोहता की अति प्राचीन रामलीला समिति के तत्वाधान में हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान् श्री राम,लक्ष्मण,भरत,व शत्रुधन की बारात आज सोमवार को महमूदपुर स्थित छेदी साहू के मकान से सज धज कर शाम 6 बजकर 30 मिनट पर निकाली गई। जिसमे हज़ारो आस्थावान भक्त बाराती बन कर एक ओर जहां डीजे की मधुर ध्वनि पर जय श्री राम का उद्घोष करते हुए पूरा वातावरण राम मय बना रहे थे, तो वही दूसरी ओर युवा भक्त मण्डली द्वारा ढोल,नगाड़ा,ताशा,तलवार बाज़ी,लाठी,भाला,पाटा,आदि के द्वारा युद्ध कौशल का करतब दिखा रहे थे।जगह जगह मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान् श्री राम सहित चारो भाइयो सहित गुरु बशिष्ठ विश्वामित्र अयोध्या के राजा दशरथ का आस्थावान भक्तो द्वारा अपने दरवाजो पर धुप दीप अगरबत्ती तथा आरती उतारी जाती रही। श्री राम बारात घनी मुश्लिम बस्ती,अलावल,मीनाबाजार,होते हुए बजरंगनगर,लोहता बाजार से होकर लोहता तिराहे पर समाप्त हुई।जहा महा आरती व जगह जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए। इसी तरह जगह जगह निशुल्क सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था की गई थी।सुरक्षा के मद्देनज़र वाराणसी भदोही मार्ग पर ययातायत व्यवस्था भी रोक दी गई थी और ड्रोन कैमरा से निगरानी की जा रही थी।बारात जाने वाले मार्ग पर पुलिस फोर्स को चप्पे चप्पे पर तैनात की गई थी,तो वही एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा व लोहता थाना कार्यवाहक प्रभारी नत्थू प्रसाद के साथ लोहता कस्बा इंचार्ज अनुज शुक्ला श्री राम बारात के साथ साथ चल रहे थे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से रामलीला अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ दुबे,पंडित रमाकांत शुक्ला (ब्यास) कृपा शंकर मिश्रा,सुरेश श्रीवास्तव, तेजबहादुर,सिंह,रजनीश कांत शुक्ला पिंटू,बबलू सिंह, दीपक श्रीवास्तव,विजय बहादुर दुबे विक्की,सहित रामलीला समिति के तमाम लोग शामिल रहे।

TOP

You cannot copy content of this page