
विरोध के बाद काम रुका
वाराणसी।चांदपुर स्थित कृषि फार्म की जमीन पर बाउंड्री कराने पहुचे अधिकारियों को स्थानीय लोगो के विरोध का सामना करना पड़ा।विरोध के चलते बिना बाउंड्री कराए अधिकारी वापस लौट गए।
सोमवार को चांदपुर चौराहे के पास एक मंदिर के बगल में कृषि विभाग की जमीन है।जिसकी बाउंड्री सड़क चौड़ीकरण के दौरान हट गई थी।उसी की बाउंड्री कराने सोमवार को कृषि विभाग के अधिकारी गए थे।
लेकिन स्थानीय लोगो को भनक लगते ही वहां पहुचकर विरोध करने लगे।
स्थानीय लोगो का कहना है कि यह जमीन चौराहे पर यात्री प्रतीक्षालय के लिये छोड़ी गई है।इसलिए इस जमीन पर कृषि विभाग का दावा झूठा है।
विरोध करने वाले भाजपा के पूर्व महामंत्री उमेत दत्त पाठक,मंडल अध्यक्ष सुनील मिश्रा, संतोष चौधरी, विनोद रस्तोगी,शशि सोनकर, आनंद मिश्रा, नरेश पांडे,घनश्याम जैन शामिल रहे।
कृषि विभाग के निदेशक रिसर्च शिवकुमार तथा डीडी एजी अमित जायसवाल ने बताया कि शासन द्वारा आदेश था कि 300 मीटर भूमि पीडब्ल्यूडी को मंदिर व सुलभ शौचालय बनवाने हेतु दिया जाए आरोप है कि निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद 310 मी विभाग द्वारा भूमि लिया गया तथा मंदिर व शौचालय के बीच में बची भूमि को जब कृषि विभाग द्वारा बाउंड्री वॉल कराया जा रहा है तो कुछ लोगों द्वारा कार्य को रोक दिया गया।
मंडुवाडीह थानाप्रभारी अजय राज वर्मा ने बता की दोनों पक्षों को मंडलायुक्त के यहां जाकर अपना पक्ष रखने की बात कहकर शांत कराया गया। विरोध की सूचना पर पहुंची मंडुआडीह पुलिस ने दोनों लोगो से बात कर एक सप्ताह के लिए यथास्थिति बनाये रखने के लिए कहा गया।