वाराणसी।क्रिसमस और नए साल के मौके पर शराब के शौकिनों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। उत्तर प्रदेश सरकार ने इन खास अवसरों पर शराब की दुकानों को एक घंटे ज्यादा देर तक खोलने का फैसला लिया है। यह कदम सरकार ने उत्सवों के दौरान राजस्व में वृद्धि को देखते हुए उठाया है।
आबकारी वविभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है, जिसके अनुसार क्रिसमस और नए साल के दिन शराब की दुकानें अतिरिक्त समय तक खुली रहेंगी। आदेश के मुताबिक, क्रिसमस के मौके पर 24 और 25 दिसंबर 2024 को शराब की दुकानें सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक खुली रहेंगी। इसी प्रकार, नए साल के उत्सव के दौरान भी 31 दिसंबर 2024 को शराब की दुकानें इस समय तक खुलेंगी।
यह निर्णय विशेष रूप से शराब के कारोबार को बढ़ावा देने के लिए लिया गया है, जिससे सरकार को उत्सवों के दौरान ज्यादा राजस्व प्राप्त हो सके। आबकारी आयुक्त ने यूपी के सभी जिलाधिकारियों और लाइसेंस अधिकारियों को इस आदेश का पालन करने के निर्देश दिए हैं।
इस बदलाव से अब जाम छलकाने के शौकिनों को समय की चिंता नहीं करनी पड़ेगी, और वे उत्सवों का पूरा आनंद ले सकेंगे।