आकाशीय बिजली का कहर जारी, दूसरे दिन 4 लोग झुलसे

चंदौली(काशीवार्ता)। जनपद में बारिश के साथ-साथ बज्रपात का कहर जारी है। लगातार दूसरे दिन गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने से किसी की मौत तो नहीं हुई लेकिन 4 लोग गंभीर रूप से झुलस गये।

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर जनपद के शहाबगंज थानाक्षेत्र में अलग -अलग क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोग गंभीर रूप से झुलस गये। जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ। थानाक्षेत्र के भाष्करपुर गांव के निवासी अतायस्त गंज गांव के सिवान में पशुओं को चरा रहे प्रदीप कुमार पति (21) भानू प्रताप सिंह,रामनंदन (62) व दिनेश सिंह (36) पुत्र राम प्रकाश सिंह अचानक शुरू हुई तेज बारिश के बीच गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलसकर अचेत हो गये। आसपास पशुओं को चरा रहे अन्य लोगों ने सभी को शहाबगंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां सभी का इलाज चल रहा है।

वहीं केराडीह गांव निवासी जितेंद्र चौहान की 15 वर्षीय बेटी शिवांगी बरामदे में बैठकर बाल बांध रही थी तभी आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गई।परिजनों ने उसे संयुक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां उसका इलाज जारी है। फिलहाल सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है।,

TOP

You cannot copy content of this page