नावों में रखना होगा जीवन रक्षक उपकरणः एडिशनल सीपी

देव दीपावाली पर नशे में नाव संचालन करते पकड़े जाने पर होगी कार्रवाई

वाराणसी – (काशीवार्ता)- देव दीपावाली पर गंगा में नाव संचालक और सुरक्षा के बावत एडिशनल सीपी डॉ. एस चन्नप्पा ने नाविकों के साथ भेलूपुर स्थित एक होटल में बैठक कर दिशा निर्देश दिया।एडिशनल सीपी ने कहा कि नगर निगम से लाइसेंस प्राप्त नाव का ही संचालन होगा साथ ही नाव की क्षमता से ज्यादा अगर सवारी बैठायेंगे तो नाविको पर ठोस कार्रवाई होगी। नाव पर जीवन रक्षक उपकरण जैसे लाईफ जैकेट, टार्च, रस्सा, लाउड हेलर रखना होगा। कोई भी नाविक नशे की हालत में नाव का परिचालन करने नहीं मिलना चाहिए नहीं तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी। लाइफ जैकेट के बिना कोई भी व्यक्ति नौका पर सवार नहीं होगा। सभी नाविक पर्यटकों के साथ अगर दुर्व्यवहार की बात आयी सामने तो होगी कानूनी कार्रवाई अपना-अपना पहचान पत्र साथ में रखेंगे एवं पर्यटकों के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार नहीं होना चाहिए। बैठक में डीसीपी
काशी जोन गौरव बंशवाल, एडीसीपी काशी जोन नीतू, उप सेनानायक एनडीआरएफ राम भुवन, एसीपी कोतवाली डॉ. ईशान सोनी, एसीपी भेलूपुर धनन्जय मिश्रा, एसीपी दशाश्वमेध प्रज्ञा पाठक, प्रभारी के साथ मांझी समाज के अध्यक्ष प्रमोद मांझी समेत नाव संचालक उपस्थित रहे।

TOP

You cannot copy content of this page