
रामनगर (वाराणसी) काशीवार्ता। मंगलवार को सायं द्वितीय गणेश पूजा के साथ रामनगर की विश्व प्रसिद्ध श्रीराम लीला की औपचारिक शुरुआत हुई। रामलीला के निर्विधन संपन्न होने के लिए रामनगर चौक स्थित रामलीला पक्की पर शाम सवा पांच बजे विधि विधान के साथ द्वितीय गणेश पूजन प्रारंभ हुआ लगभग 1 घंटे तक चले पूजन के दौरान गगन भेदी जयकारे गुंजें ,और फिर रामायणियों और रामलीला के व्यासों ने श्री राम चरित्र मानस का सास्वर पाठ कर भक्ति गंगा प्रवाहित की। श्रीरामलीला का मंचन 6 सितंबर से शुरू होगा।
परंपरा के अनुसार द्वितीय गणेश पूजन का आयोजन मंगलवार शाम सवा पांच बजे किया गया। रामलीला ट्रस्ट के मंत्री डाॅ जय प्रकाश पाठक यजमान के तौर पर पूजा पर बैठे। सबसे पहले हनुमान जी के मुखौटे की पूजा की गई। उसके बाद रामचरित मानस की पोथी,रामलीला में बोले जाने वाले संवादो की पुस्तिका की पूजा की गई। रामलीला पात्र की भूमिका निभाने वाले मुख्य पांच पात्रों को तिलक लगाकर माला पहनाकर दान दक्षिणा आदि दिया गया। रामायणियों को भी तिलक लगाकर माला पहनाया गया। इसके बाद रामायणियों ने गाइये गणपति जगवन्दन के स्वर के साथ मानस पाठ शुरू किया। रामचरित मानस के प्रथम सात दोहों का गायन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजन में शामिल हुए और हर हर महादेव और पुरुषोत्तम भगवान राम की जय का गगन भेदी उद्घोष किया। इसके साथ ही रामलीला पक्की पर रामलीला शुरू होने तक प्रतिदिन होने वाले मानस पाठ का शुभारंभ हो गया। आज से लेकर 5 सितम्बर तक मानस के बाल कांड के उन 175 दोहों के प्रसंगों का प्रतिदिन रात्रि में रामायणियों द्वारा स्वर गायन किया जाएगा जिनका रामलीला में मंचन नहीं किया जाता है। 6 सितम्बर से 176 वें दोहे से रामलीला का शुभारंभ होगा। अंत मे भगवान विध्न कर्ता गणेश की आरती उतारने के बाद श्रद्धालु जनो में प्रसाद वितरण किया गया। इसके बाद पूजन समारोह का समापन हुआ। रामलीला को लेकर लोगों में अभी से ही उत्साह दिखाई पड़ रहा है। द्वितीय गणेश पूजन में मुख्य रूप से पं रामनारायण पाण्डेय,शांत नारायण पाण्डेय, योगेन्द्र चन्द्र पाठक, उमेश पाठक, रजनीश पाण्डेय, उमेश गुरु ,आशुतोष पाण्डेय,हृदय नारायण पाण्डेय, संदीप चौरसिया,मनोज श्रीवास्तव,शत्रुध्न सिंह, चंद्रशेखर शर्मा ,शिव जी पाठक, सुधीर उपाध्याय,अनिल सिंह मणि,प्रेम दयाल पांडेय, शिवशंकर पांडेय,पं संपत शर्मा , मनोज पटेल, श्री नारायण द्विवेदी,
सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन
उपस्थित रहे।