एसडीएम पिंडरा की सद्बुद्धि को वकीलों ने किया बुद्धि-शुद्धि यज्ञ

डीएम के आश्वासन पर भी नहीं हुई कार्रवाई, अधिवक्ताओं में आक्रोश

वाराणसी (काशीवार्ता)। पिंडरा एसडीएम प्रतिभा मिश्रा एवं न्यायिक एसडीएम प्रज्ञा सिंह के तानाशाही रवैये से क्षुब्ध पिंडरा तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कृपाशंकर पटेल एवं महामंत्री सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को पूर्वाहन भारी संख्या में अधिवक्ताओं ने तहसील प्रांगण स्थित हनुमान के मंदिर में बुद्धि-शुद्धि का यज्ञ कर प्रार्थना की कि उपरोक्त दोनों अधिकारियों को सद्बुद्धि दें ताकि वे लोग जिम्मेदार पद पर बैठकर गलत सही का मूल्यांकन कर उचित निर्णय देने के साथ फरियादियों को न्याय दें। इस यज्ञ में भारी संख्या में अधिवक्ता एवं फरियादी भी मौजूद रहे। पिंडरा तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कृपाशंकर पटेल एवं महामंत्री सुधीर कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि इन दिनों एसडीएम पिंडरा एवं न्यायिक एसडीएम प्रज्ञा सिंह के तानाशाही पूर्ण रवैये से समूचा अधिवक्ता समाज आक्रोशित है। उक्त दोनों अधिकारियों की गलत कार्य प्रणाली सिर्फ अधिवक्ताओं के साथ ही नहीं बल्कि फरियादियों और पत्रकारों के साथ भी है। तहसील बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि उपरोक्त दोनों अधिकारियों के खिलाफ पिछले सप्ताह अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल ने डीएम सत्येंद्र कुमार से मिलकर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। उन्होंने अधिवक्ताओं को आश्वासन दिया था कि शीघ्र ही तहसील पहुंचकर समस्या का निराकरण करेंगे। परंतु वे सप्ताह भर से ज्यादा समय बीत जाने के बावजूद भी न तहसील आए और न ही उपरोक्त दोनों अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई की। उनके इस पक्षपात पूर्ण रवैये से अधिवक्ता समाज क्षुब्ध होकर बीस दिनों से न्यायिक कार्य से विरत होकर उपरोक्त अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े है। बार पदाधिकारी ने कहा कि जब तक उपरोक्त दोनों अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो जाती तब तक अधिवक्ताओं का आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि आगामी तीन जून को पिंडरा तहसील प्रांगण में पूरे प्रदेश भर के अधिवक्ताओं की महापंचायत बुलाई गई है। इस महापंचायत में बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। कार्यक्रम स्थल पर मुख्य रूप से पिंडरा तहसील बार अध्यक्ष, महामंत्री, श्रीनाथ गोड, पन्धारी, जवाहरलाल, कमला प्रसाद मिश्रा, राजेश सिंह आदि सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।

TOP

You cannot copy content of this page