ट्रक के धक्के से रोटरी क्लब द्वारा निर्मित स्वर्गीय धनेसरा देवी राजभर स्मृति द्वार हुआ धराशायी

रोहनिया।स्थानीय थाना क्षेत्र के पंडितपुर स्थित हाईवे के किनारे रोटरी क्लब तथा ग्राम प्रधान के सहयोग से निर्मित स्वर्गीय धनेसरा देवी राजभर स्मृति द्वार को बुधवार की भोर में अज्ञात ट्रक के धक्के से पूरी तरह टूटकर गेट गिर गया। दुर्घटना के बाद ड्राइवर ट्रक को लेकर फरार हो गया। रात होने की वजह से कोई बड़ी अप्रिय घटना होने से बच गई। सुबह होने पर ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे ग्राम प्रधान रीता राजभर के पति मोहन राजभर ने देखा कि गेट पूरी तरह से टूटकर नीचे सड़क पर गिर कर बिखरा पड़ा हुआ था। मौके पर उक्त ट्रक पर लदे दो बोरे में भरे भूसी की बनी गोलनुमा सामान गिरा पड़ा हुआ था।ग्राम प्रधान रीता राजभर प्रतिनिधि मोहन राजभर ने बताया कि यह गेट ग्राम सभा एवं रोटरी क्लब के सहयोग से अपनी माताजी स्वर्गीय धनेसरा देवी की स्मृति में लगभग एक लाख की लागत से 40 वर्ष पूर्व बनाया गया था। ग्राम प्रधान की सूचना पर मौके पर पहुंची रोहनिया पुलिस ने गेट में लगी कैमरे को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस से बचने के लिए रात में इस रोड से ट्रकों का काफी मात्रा में आवागमन होता है।

TOP

You cannot copy content of this page