
वाराणसी। नगर निगम की ओर से घोषित गृहकर, जलकर एवं सीवरकर पर विशेष छूट योजना अब समाप्ति की ओर है। यह योजना 28 मई 2025 से शुरू की गई थी और 31 जुलाई 2025 तक प्रभावी रहेगी। अब इस योजना के अंतर्गत केवल 6 दिन शेष बचे हैं। नगर निगम प्रशासन ने सभी भवन स्वामियों से अपील की है कि वे इस अंतिम अवसर का लाभ उठाकर अपने लंबित करों का निपटारा जल्द से जल्द करें, ताकि निर्धारित छूट का फायदा मिल सके।
अब तक कुल 79,662 भवन स्वामियों ने इस योजना के तहत अपने कर जमा किए हैं, जिससे नगर निगम को ₹45.85 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है। यह आंकड़ा पिछले वर्ष की तुलना में उल्लेखनीय बढ़त को दर्शाता है। वर्ष 2024 की इसी अवधि में 75,778 भवन स्वामियों ने केवल ₹29.92 करोड़ का कर भुगतान किया था। इससे स्पष्ट है कि इस वर्ष नागरिकों में कर भुगतान को लेकर अधिक जागरूकता और रुचि देखी जा रही है।
जोनवार कर वसूली के आंकड़े
नगर निगम के विभिन्न जोनों से प्राप्त कर वसूली के आंकड़े इस प्रकार हैं:
- आदमपुर जोन: 10,217 भवन स्वामियों से ₹3.68 करोड़ की वसूली
- भेलूपुर जोन: 19,793 भवन स्वामियों से ₹10.34 करोड़
- दशाश्वमेध जोन: 15,942 भवन स्वामियों से ₹12.53 करोड़
- कोतवाली जोन: 7,721 भवन स्वामियों से ₹6.27 करोड़
- वरुणापार जोन: 12,370 भवन स्वामियों से ₹7.69 करोड़
- ऋषिमांडवी जोन: 2,249 भवन स्वामियों से ₹1.11 करोड़
- सारनाथ जोन: 11,031 भवन स्वामियों से ₹4.14 करोड़
- रामनगर जोन: 339 भवन स्वामियों से ₹9 लाख
इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि दशाश्वमेध और भेलूपुर जोन से सर्वाधिक राजस्व प्राप्त हुआ है।
डिजिटल भुगतान में ऐतिहासिक बढ़त
इस वर्ष करदाताओं ने डिजिटल माध्यमों का भरपूर उपयोग किया है। कुल 21,563 भवन स्वामियों ने अपने कर का भुगतान क्यूआर कोड या यूपीआई के माध्यम से घर बैठे किया है, जिससे ₹14.05 करोड़ की वसूली हुई है। यह अब तक की सबसे अधिक ऑनलाइन कर वसूली है, जो डिजिटल इंडिया की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
अपील और छूट की जानकारी
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने नागरिकों से अपील की है कि वे छूट अवधि समाप्त होने से पहले अपने सभी लंबित कर जमा कर दें। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी कुमार असीम रंजन ने बताया कि भवन स्वामी नगर निगम के सभी जोनल कार्यालयों में स्थित टैक्स कलेक्शन सेंटर पर जाकर, अथवा ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे भी कर जमा कर सकते हैं।
छूट की दरें इस प्रकार हैं:
- वर्तमान कर पर टैक्स कलेक्शन सेंटर से भुगतान करने पर 10% की छूट
- क्यूआर कोड या यूपीआई से भुगतान पर 12% की छूट
- एकमुश्त वर्षों का लंबित कर भुगतान करने पर 20% तक की छूट प्रदान की जा रही है
इस विशेष योजना का उद्देश्य भवन स्वामियों को प्रोत्साहित करना है कि वे समय रहते कर जमा करें और आर्थिक दंड से बचें।
नगर निगम द्वारा इस योजना को सुचारु रूप से चलाने हेतु प्रत्येक जोन में विशेष सहायता केंद्र भी बनाए गए हैं, जहां करदाताओं को आवश्यक मार्गदर्शन एवं तकनीकी सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।
इसलिए यदि आपने अब तक अपने गृहकर, जलकर या सीवरकर का भुगतान नहीं किया है, तो देर न करें। यह छूट पाने का आखिरी मौका है। 31 जुलाई के बाद यह विशेष रियायत समाप्त हो जाएगी।