भारत बंद को लेकर सुरक्षा के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

दीनदयाल नगर(चंदौली)काशीवार्ता। दलित और आदिवासी संगठनों ने हाशिए पर पड़े समुदायों के लिए मजबूत प्रतिनिधित्व और सुरक्षा की मांग को लेकर आज ‘भारत बंद’ का आह्वान किया है। जिसको देखते हुए जिला प्रशासन सहित रेलवे ने सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए हैं। नगर सहित मुख्य जगहों पर पीएसी व अन्य पुलिस बलों को तैनात किया गया है। वहीं सादी वर्दी में भी पुलिस के जवानों को तैनातकर आन्दोलनकरियों पर निगाह रखी जा रही है। वहीं रेलवे स्टेशन सहित हर वैसे जगहों पर रेलवे ने आरपीएफ व जीआरपी को तैनात कर रखा है जहाँ पर आंदोलनकारियों के पहुंचने की सम्भावना रहती है।
विदित हो कि गत दिनों सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण के मामले की सुनवाई करते हुये ओबीसी की तरह ही एस/एसटी जाति के लोगों में क्रीमीलेयर में आये लोगों को आरक्षण न देने का आदेश दिया है। जिसके बाद “नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ दलित एंड आदिवासी ऑर्गेनाइजेशन्स”( एनएसीडीएओआर) ने मांगों की एक सूची जारी की है जिसमें अनुसूचित जातियों (एससी), अनुसूचित जनजातियों (एसटी) और अन्य पिछड़े वर्गों (ओबीसी) के लिए न्याय और समानता की मांग शामिल हैं। जिसके विरोध स्वरूप आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति समेत कई दलित संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया है। भारत बंद को कई राजीनितक दल भी समर्थन कर रहे हैं। इनमें बसपा, आरजेडी, चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी समेत कई छोटे दल भी शामिल हैं। ऐसे में इस आंदोलन को देखते हुए जिला प्रशासन सहित रेलवे ने सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था कर रखे हैं। खबर भेजे जाने तक जिले में कहीं से भी भारत बंद का असर होने की सूचना नहीं मिली है।

TOP

You cannot copy content of this page