ट्रैफिक नियमों का बड़ा चेकिंग अभियान, 600 से अधिक वाहन चालान, 45 वाहन सीज

तीन सवारी, बिना नंबर प्लेट, दूषित नंबर और काली फिल्म लगे वाहनों के खिलाफ चला सघन अभियान

शमन शुल्क में आरएस 9 लाख से अधिक की वसूली

वाराणसी -(काशीवार्ता)-अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय), कमिश्नरेट वाराणसी शिवहरी मीणा के आदेश पर शहर में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व विभिन्न थानों के प्रभारी निरीक्षक, यातायात निरीक्षक, राजपत्रित अधिकारी और यातायात उपनिरीक्षकों ने किया। इस दौरान तीन सवारी, दूषित नंबर प्लेट, बिना नंबर प्लेट, काली फिल्म लगे चार पहिया वाहन और नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर सख्त कार्रवाई की गई। तीन सवारी वाले दोपहिया वाहनों पर कार्रवाई का ब्यौरा कुल चेक किए गए वाहन961 चालान किए गए वाहन 398 सीज किए गए वाहन 8वसूला गया शमन शुल्क आरएस7,50,200 दूषित या बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों पर कार्रवाई कुल चेक किए गए वाहन: 599 चालान किये गए वाहन 37 सीज किए गए वाहन 31 वसूला गया शमन शुल्कः आरएस1,73,000 चार पहिया वाहनों पर काली फिल्म के खिलाफ कार्रवाई कुल चेक किए गए वाहन367 काली फिल्म वाले वाहन19 वसूला गया शमन शुल्क आरएस30,500 नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर कार्रवाई वाहन 2 वसूला गया शमन शुल्क आरएस3,500 साथ ही कारवाई हुई।

TOP

You cannot copy content of this page