
उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार को एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 11 जिलों के जिलाधिकारी (DM) बदल दिए हैं। साथ ही, 33 IAS, 3 IPS और 24 DSP अधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं। इस बदलाव में प्रमुख रूप से सूचना विभाग के प्रमुख शिशिर को हटा दिया गया है, जबकि कौशलराज शर्मा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नया सचिव नियुक्त किया गया है।
सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, जिन जिलों के डीएम बदले गए हैं उनमें वाराणसी, मेरठ, बरेली, जालौन, और उन्नाव सहित अन्य जिले शामिल हैं। यह कदम प्रशासनिक कार्यों में तेजी लाने और बेहतर समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से उठाया गया है। वहीं, कुछ अधिकारियों को प्रतीक्षारत सूची में भी रखा गया है।
आईपीएस और डीएसपी स्तर के तबादलों का मकसद कानून व्यवस्था को और सशक्त बनाना बताया जा रहा है। माना जा रहा है कि आगामी चुनावों और लोकहित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के मद्देनजर यह फेरबदल किया गया है। सरकार का यह कदम प्रदेश में प्रशासनिक चुस्ती लाने की दिशा में अहम माना जा रहा है।