
लखनऊ: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। STF ने भारतीय सेना का फर्जी कर्नल बनकर बेरोजगार युवाओं को नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी यूपी के सीतापुर जिले से की गई।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान राहुल कुमार पुत्र रणधीर सिंह निवासी जनपद मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है। आरोपी खुद को भारतीय सेना में कर्नल बताकर युवाओं को झांसा देता था कि वह उन्हें सेना, पैरा मिलिट्री या अन्य सरकारी विभागों में नौकरी दिला सकता है। इसके बदले वह उनसे मोटी रकम वसूलता था।
STF द्वारा की गई छानबीन में खुलासा हुआ कि आरोपी ने अपने पास कई फर्जी दस्तावेज तैयार कर रखे थे। उसकी तलाशी के दौरान STF को कूटरचित आधार कार्ड, कैंटीन कार्ड और सेना की नकली मोहरें भी बरामद हुईं। इन दस्तावेजों के ज़रिए वह खुद को सेना का अधिकारी सिद्ध करता था और लोगों का विश्वास जीतता था।
STF अधिकारियों ने बताया कि राहुल कुमार काफी समय से इस ठगी के रैकेट को चला रहा था और अब तक कई युवाओं को इसका शिकार बना चुका है। टीम अब इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है और पीड़ितों से भी संपर्क किया जा रहा है।
STF की इस कार्रवाई से न केवल एक फर्जीवाड़े का पर्दाफाश हुआ है बल्कि उन युवाओं को भी राहत मिली है जो धोखे का शिकार हो सकते थे।