जौनपुर में बड़ा हादसा टला, रेलवे क्रॉसिंग पर रोडवेज बस फंसी

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से रविवार को एक बड़ी खबर सामने आई। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के जगदीशपुर रेलवे क्रॉसिंग पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जानकारी के अनुसार, रोडवेज की एक बस लापरवाही से बंद हो रही रेलवे क्रॉसिंग को पार करने की कोशिश में बीच पटरियों पर फंस गई। गेट बंद होने के दौरान बस के बीच में रुक जाने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।

हालात बिगड़ते देख बस में सवार यात्रियों ने तुरंत दरवाजे खोलकर बाहर निकलना शुरू कर दिया। सभी यात्रियों ने आनन-फानन में बस से उतरकर अपनी जान बचाई। इसी बीच सामने से एक मालगाड़ी तेज रफ्तार से उसी ट्रैक पर आ रही थी। हालांकि मालगाड़ी के चालक ने समय रहते स्थिति को भांप लिया और इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को समय पर रोक दिया। उसकी सूझबूझ और तत्परता की वजह से एक बड़ा रेल हादसा टल गया और सभी यात्रियों की जान सुरक्षित बच गई।

करीब 10 मिनट तक रोडवेज बस रेलवे ट्रैक पर खड़ी रही, जिसके चलते लखनऊ–वाराणसी रेल खंड पर ट्रेनों का आवागमन बाधित रहा। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे और पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए। क्रेन की मदद से बस को पटरियों से हटाया गया, जिसके बाद रेल यातायात दोबारा सामान्य किया गया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बस चालक ने जल्दबाजी में गेट बंद होने से पहले पार करने की कोशिश की, जिससे यह स्थिति उत्पन्न हुई। घटना के बाद चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की जा रही है। गनीमत रही कि समय रहते मालगाड़ी रुक गई, नहीं तो एक भीषण दुर्घटना हो सकती थी।

TOP

You cannot copy content of this page