बैंगलोर से काशी घूमने आए दंपति का खोया बैग लंका पुलिस ने आधे घंटे में किया बरामद

वाराणसी: काशी घूमने आए बैंगलोर निवासी एक दंपति का कीमती गहनों और नकदी से भरा बैग खो जाने के बाद लंका पुलिस की तत्परता से महज आधे घंटे में बरामद कर लिया गया।

घटना आज यानी गुरुवार की है, जब श्रीमती सुप्रिया, पत्नी अश्विनी कुमार मिश्रा, निवासी राज ईटर्निया, कुर्लेसर, बैंगलोर ने थाना लंका में सूचना दी। उन्होंने बताया कि परिवार के साथ काशी घूमने के दौरान, रविदास गेट के पास पहलवान लस्सी की दुकान पर ऑटो से उतरते समय उनका बैग ऑटो में छूट गया।

पीड़िता ने बताया कि उन्होंने ऑटो चालक को ऑनलाइन भुगतान किया था। इस आधार पर लंका पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ऑटो चालक का संपर्क नंबर पता लगाया और तुरंत उससे संपर्क किया। ऑटो चालक को थाना बुलाकर पूछताछ की गई और बैग सुरक्षित बरामद कर लिया गया।

श्रीमती सुप्रिया ने बताया कि बैग में लगभग 7 लाख रुपये के गहने और अन्य सामान थे। बैग वापस मिलने पर दंपति ने लंका पुलिस और वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस का आभार व्यक्त किया।

पुलिस की इस सक्रियता और संवेदनशीलता ने बैंगलोर से आए इस दंपति को राहत दी और उनकी काशी यात्रा को सुखद बना दिया। लंका पुलिस की तेज कार्रवाई की चारों ओर प्रशंसा हो रही है।

TOP

You cannot copy content of this page