
परिजनों ने राजातालाब-मिर्जामुराद हाईवे जाम किया, मुआवजे की मांग
वाराणसी -(काशीवार्ता)- राजातालाब में रविवार को एक तेज रफ्तार डंपर ने साइकिल सवार मजदूर को कुचल दिया। इस हादसे में मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने राजातालाब-मिर्जामुराद हाईवे जाम कर दिया, जिससे यातायात बाधित हो गया। मृतक जुगनू प्रसाद (45)वर्ष की पहचान निगतपुर निवासी के रूप में हुई है। वह अपनी साइकिल से काम पर जा रहा था, तभी राजातालाब पुलिस चौकी के पास एक अनियंत्रित डंपर ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मजदूर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए। उन्होंने शव को सड़क पर रखकर राजातालाब-मिर्जामुराद मार्ग को अवरुद्ध कर दिया। फरार डंपर चालक की तत्काल गिरफ्तारी, पीड़ित परिवार को उचित आर्थिक मुआवजा और भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाना। स्थानीय निवासियों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ भारी रोष देखा गया। लोगों का आरोप है कि राजातालाब पुलिस चौकी के पास होने के बावजूद पुलिस यातायात को नियंत्रित करने में विफल रही है। निवासियों का यह भी कहना है कि ब्रिज के नीचे चल रहा अवैध ऑटो स्टैंड जाम और दुर्घटनाओं का एक प्रमुख कारण है। इसके अलावा, नो-एंट्री या व्यस्त समय के बावजूद भारी वाहनों (जैसे डंपर) का बेरोकटोक प्रवेश भी आए दिन हादसों को जन्म देता है। लोगों का आरोप है कि यह सब पुलिस की मिलीभगत और लापरवाही के कारण हो रहा है। फिलहाल, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। उच्च अधिकारी परिजनों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाने और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
