वाराणसी -(काशीवार्ता)- श्रम विभाग कर्मचारी संघ की मंडलीय शाखा वाराणसी का चुनाव शनिवार को हुआ। जिसमें अंजनी कुमार राय अध्यक्ष तथा अभिषेक रघुवंशी मंत्री निर्वाचित किये गये। सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ।
अपर श्रमायुक्त उ.प्र. के नाटी इमली स्थित कार्यालय में हुए श्रम विभाग के कर्मचारियों के चुनाव की जिम्मेदारी पर्यवेक्षक अनुज कुमार तथा चुनाव अधिकारी कृष्ण दत्त पांडेय की देखरेख में सम्पन्न हुआ। जिसमें अध्यक्ष, मंत्री व कोषाध्यक्ष के एक-एक पदों के अतिरिक्त उपाध्यक्ष के दो, तथा संगठनमंत्री के सात पदों के अतिरिक्त कार्यकारिणी सदस्य चुने गये। उपाध्यक्ष के दो पदों पर शिवशंकर मौर्य व हरिश्चन्द्र, संगठनमंत्री के सात पदों पर ओम गायत्री (एकमात्र महिला पदाधिकारी) के अतिरिक्त रविशंकर गुप्ता, सर्वेश चतुर्वेदी, विरेन्द्र प्रताप सिंह, बृजभूषण तिवरी, विनीत परिहार व विवेक कुमार सिंह का निर्विरोध निर्वाचन हुआ। इसी प्रकार कार्यकारिणी सदस्य के रुप में शिवम पांडेय, धर्मपाल पटेल, आकाश गुप्ता, रामप्रकाश राम, राकेश कुमार सिंह, प्रेम कुमार यादव, सुजीत कुमार, श्रीराम, गौरीशंकर यादव, साबेद अहमद, दूधनाथ एवं बैकुंठ नाथ चौबे रहे। चुनाव सम्पन्न होने के बाद सदस्यों ने पदाधिकारियों को माला पहनाकर उनका स्वागत किया। सभी ने एक स्वर से हर-हर महादेव का उद्घोष कर चुनाव सम्पन्न कराया।