कुमारी संजीवनी राजेश बनी एक दिन की मुख्य विकास अधिकारी

सीडीओ बनकर सरकारी योजनाओं की जानकारी लेती संजीवनी

वाराणसी। प्रदेश सरकार द्वारा शुभारंभ किए गए मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं के सुरक्षा, स्वावलंबन एवं सम्मान को दृष्टिगत रखते हुए मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने अपनी कुर्सी पर इंटरमीडिएट में 92 फीसदी अंक से उत्तीर्ण तथा वर्तमान में यू.पी.कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा कुमारी संजीवनी राजेश को अपने कुर्सी पर बैठाकर प्रतीकात्मक रूप से एक दिन का मुख्य विकास अधिकारी बनाया। संजीवनी राजेश ने मुख्य विकास अधिकारी की कुर्सी पर बैठकर विकास विभाग से संबंधित योजनाओं, सरकार द्वारा संचालित लाभपरक योजना व प्रशासन के कार्यों का प्रतीकात्मक निस्तारण किया। संजीवनी ने मुख्य विकास अधिकारी के पद पर कार्यों का निस्तारण करते हुए कहा कि मुझे इस रूप में कार्य करते हुए स्वयं में गौरव की अनुभूति हो रही है तथा साथ ही मुख्य विकास अधिकारी की भूमिका का निर्वहन करते हुए उत्तरदायित्व की भावना मेरे अंदर विकसित हुई है। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी सुधाकर शरण पाण्डेय, प्रशासनिक अधिकारियों के अतिरिक्त कार्यालय में आने वाले फरियादी भी उपस्थित रहे।

TOP

You cannot copy content of this page