
दिनांक 20 नवम्बर 2025 को वाराणसी जंक्शन पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री कुलदीप तिवारी के आदेश पर और स्टेशन निदेशक श्री अर्पित गुप्ता के मार्गदर्शन में सुबह 8 से 16 बजे तक किलाबन्दी चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान रेलवे सुरक्षा और टिकट नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए सघन जांच की गई।
अभियान के दौरान कुल 173 बिना टिकट यात्रियों को पकड़ा गया, जिनसे रेलवे द्वारा 1,34,100 रुपये का राजस्व वसूला गया। इस कार्रवाई में कुल 23 सदस्यीय स्टाफ टीम शामिल रही, जिन्होंने स्टेशन परिसर और प्लेटफार्मों पर सतर्कता के साथ कार्य किया।
मुख्य टिकट निरीक्षक (इंचार्ज) जनार्दन सिंह के नेतृत्व में बीबी सिंह, संजय कुमार सिंह, वरिष्ठ टिकट परीक्षक राजेश कुमार तिवारी, राजहंस सोनकर, सुशील भगत, पूजा चौबे, पूजा गुप्ता, निकिता सिंह, अंजली कुमारी, डीके त्रिपाठी, प्रिंस कुमार सिंह, सूरज शर्मा और राजेश कुमार तृतीय सहित अन्य कर्मचारियों ने सक्रिय भूमिका निभाई। अभियान के दौरान आरपीएफ महिला कांस्टेबल सोनिया भी मौके पर मौजूद रहीं।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पूर्व वैध टिकट अवश्य लें और नियमों का पालन करें, ताकि सभी को सुरक्षित और सुगम यात्रा का अनुभव मिल सके।
