आमजन से व्यवहार ठीक रखें जनसेवक, दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं : मुख्यमंत्री

जनता दर्शन : पीड़ितों से मुखातिब हुए सीएम योगी, समस्याओं के निस्तारण के दिए निर्देश

लखनऊ, 8 सितंबर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को ‘जनता दर्शन’ में प्रदेश भर से आए पीड़ितों की शिकायतें सुनीं और उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। जनता दर्शन में 50 से अधिक फरियादी पहुंचे। सहारनपुर से आई एक महिला ने शिकायत की कि राशन कार्ड न होने पर डीलर द्वारा उनके साथ अभद्रता की गई। इस पर सीएम ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि जनसेवक आमजन से शालीन व्यवहार करें, किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं होगा।

जमीन से जुड़े मामले प्रमुख

जनता दर्शन में सर्वाधिक मामले जमीन से जुड़े रहे। प्रयागराज से आए सीआरपीएफ जवान ने अपनी जमीन से संबंधित समस्या बताई। सीएम ने स्थानीय प्रशासन को शीघ्र निस्तारण का आदेश दिया। शामली से आई महिला ने भी जमीन कब्जे की समस्या रखी। मुख्यमंत्री ने उनका पत्र लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

हर जरूरतमंद को आर्थिक सहायता

जनता दर्शन में मंजू देवी त्रिपाठी ने इलाज हेतु आर्थिक सहायता मांगी। सीएम ने कहा कि सरकार हर जरूरतमंद मरीज के साथ खड़ी है। अस्पताल से एस्टिमेट बनवाकर भिजवाएं, खर्च की चिंता सरकार करेगी।

दिव्यांग को मिली इलेक्ट्रॉनिक वॉकिंग स्टिक

गाजीपुर से आए दिव्यांग उधम यादव ने पेंशन, आयुष्मान कार्ड व आवास की मांग रखी। सीएम ने अधिकारियों को तत्काल समाधान का निर्देश दिया और उन्हें इलेक्ट्रॉनिक वॉकिंग स्टिक भेंट की।

बच्चों से बातचीत, दी चॉकलेट

जनता दर्शन में आए बच्चों को सीएम ने दुलारा-पुचकारा और उनकी पढ़ाई के बारे में पूछा। उन्हें चॉकलेट-टॉफी दी और उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया।

TOP

You cannot copy content of this page