
मिर्जामुराद। क्षेत्र के डंगहरिया गांव (मिर्जामुराद) के सामने कांवरियों के सुरक्षित उत्तर लेन पर रविवार की देर रात प्रयागराज से जल लेकर बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करने बाइक से जा रहे प्रयागराज जिले के सराय ममेरेज थाना क्षेत्र के खिदिरपुर गांव निवासी कांवरियां संदीप कुशवाहा उम्र (29) वर्ष अनियंत्रित होकर हाइवे पर गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गया।ग्रामीणों की सूचना पर फोर्स के साथ पहुंचे मिर्जामुराद थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने गम्भीर रूप से घायल कांवरियां को इलाज हेतु खजुरी स्थित सूर्यान्श हॉस्पिटल में भर्ती करवाया जहां से डॉक्टरों ने बीएचयू ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।पुलिस क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में लेकर थाने लाने के बाद घटना की सूचना परिजनों को दे दी।