काशी विद्यापीठ : कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी हुए सम्मानित

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी को लोकनाथ महाविद्यालय, रामगढ़, चंदौली में रविवार को सम्मानित किया गया। कुलपति प्रो. त्यागी को स्वतंत्रता सेनानी लोकनाथ सिंह की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। इस दौरान एम.ए. उर्दू के शीर्ष-10 में 07 स्थान प्राप्त करने वाले महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को कुलपति प्रो. त्यागी एवं परीक्षा नियंत्रक दीप्ति मिश्रा द्वारा सम्मानित किया गया। इसके पहल कुलपति प्रो. त्यागी संत ने कीनाराम मंदिर में जा कर दर्शन किया। इस अवसर पर कुलानुशासक प्रो. के.के. सिंहऔर परीक्षा नियंत्रक श्रीमति दीप्ति मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

TOP

You cannot copy content of this page