काशी विद्यापीठ : कुलपति प्रो. ए.के. त्यागी ने किया चार दिवसीय पुस्तक मेला का शुभारंभ

वाराणसी। डॉ. भगवानदास केन्द्रीय पुस्तकालय, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ द्वारा आयोजित चार दिवसीय (22-25 जनवरी तक) पुस्तक मेला का बुधवार को शुभारंभ हुआ। जिम्नेजियम हॉल, क्रीड़ा परिषद में आयोजित पुस्तक मेला का शुभारंभ कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी ने किया। चार दिवसीय पुस्तक मेले में देश, प्रदेश के अग्रणी प्रकाशकों, प्रदायकर्ताओं जैसे- लोक भारती प्रकाशन, राजकमल, श्रृंखला, श्रद्धा, कौशल, भारती प्रकाशन सेज, पीयरसन, सी.बी.एस., नई किताब इत्यादि ने विभिन्न विषयों की पुस्तकों को प्रदर्शित किया। इस अवसर पर आयोजन समिति से केन्द्रीय पुस्तकालय इंचार्ज प्रो. संतोष कुमार, डॉ. विजय प्रकाश सिंह, डॉ. गौतम सोनी, डॉ. विजय कुमार, डॉ. अमृता मजूमदार भारती, सत्य प्रकाश पाण्डेय, सुरेश कुमार, राकेश कुमार चौधरी, परशुराम आदि उपस्थित रहे।

TOP

You cannot copy content of this page