काशी विद्यापीठ : पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्य तिथि पर कुलपति ने अर्पित की श्रद्धांजलि

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी ने विश्वविद्यालय के पुरातन छात्र एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर रविवार को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। विश्वविद्यालय के भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री उद्यान में पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री जी की प्रतिमा पर कुलपति प्रो. त्यागी ने विश्वविद्यालय परिवार के साथ माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि कर अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया। कुलपति प्रो. त्यागी ने लाल बहादुर शास्त्री जी के कृतित्व पर प्रकाश डाला। कुलपति ने कहा कि शास्त्री जी के जीवन का अनुसरण करते हुए हमें राष्ट्र को विकसित बनाना है। इस दौरान इस दौरान मानविकी संकाय के अध्यक्ष प्रो. राजेश कुमार मिश्र, कुलानुशासक प्रो. के.के. सिंह, महामना मदनमोहन मालवीय हिन्दी पत्रकारिता संस्थान के निदेशक डॉ. नागेन्द्र कुमार सिंह, प्रो. रमाकांत सिंह, संपत्ति अधिकारी डॉ. एस.एन. सिंह, गौरव सिंह, मानस शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

TOP

You cannot copy content of this page