वाराणसी(काशीवार्ता)। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सत्र 2024-25 की प्रवेश परीक्षा/प्रायोगिक परीक्षा के पहले दिन गुरुवार को 13 विषयों की परीक्षा संपन्न हुई। कुलसचिव डॉ. सुनीता पाण्डेय ने बताया कि पहले दिन प्रवेश परीक्षा कुल 07 केंद्रों पर तीन पालियों में हुई, जिसमें 3486 परीक्षार्थियों में से 848 अनुपस्थित रहे। कुलसचिव ने बताया कि प्रवेश परीक्षा में प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गयी थी। साथ ही कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी एवं कुलसचिव द्वारा प्रवेश परीक्षा का निरीक्षण किया गया। प्राक्टोरियल बोर्ड एवं उड़ाकादल के सदस्यों के निगरानी में कड़ाई के साथ नकल विहीन प्रवेश परीक्षा सम्पन्न हुई। प्रवेश परीक्षा में स्मार्ट वाच, मोबाइल फोन एवं अन्य इलेक्ट्रानिक गैजेट का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहा।