देश का पांचवां सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय है काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 में बरकरार रखा अपना स्थान

चिकित्सा, डेंटल तथा मैनेजमेंट श्रेणियों में विश्वविद्यालय की रैंकिंग और बेहतर

कृषि व संबद्ध क्षेत्रों के मामले में चौथे स्थान पर रैंकिंग बरकरार

वाराणसी (काशीवार्ता) काशी हिन्दू विश्वविद्यालय एक बार फिर देश का पांचवां सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय घोषित किया गया है। सोमवार को जारी इंडिया रैंकिंग्स (एआईआरएफ) 2024 में बीएचयू को विश्वविद्यालय श्रेणी में पांचवीं रैंकिंग प्राप्त हुई है। विश्वविद्यालय को 66.05 अंक प्राप्त हुए हैं। विगत वर्ष की रैंकिंग में भी काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की यही स्थिति थी। शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान तथा शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने नई दिल्ली में रैंकिंग जारी की। ओवरऑल श्रेणी में भी विश्वविद्यालय ने पिछले वर्ष की तरह अपना ग्यारहवां स्थान बरकरार रखा। एनआईआरएफ 2024 में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की रैंकिंग पर कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने बीएचयू के सदस्यों को उनकी मेहनत एवं प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दी। कुलपति ने कहा कि हमने वर्ष 2023 में अपनी रैंकिंग में सुधार किया था इस वर्ष भी रैंकिंग को बरकरार रखा है। कहा कि हम बेहतर रैंकिंग हासिल कर सकते हैं और इस दिशा में हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं। गुणवत्तापरक शिक्षा व शोध को प्रोत्साहित करने के लिए पिछले कुछ वर्षों में विश्वविद्यालय ने अनेक नए कदम उठाए हैं, साथ ही साथ श्रेष्ठ प्रतिभाओं को आकर्षित करने का प्रयास किया है। इसके लिए हम आकर्षक योजनाएं, वित्तीय सहायता, अनुदान व छात्रवृत्तियां दे रहे हैं, साथ ही साथ आधुनिक व विद्यार्थी केन्द्रित सुविधाएं एवं ढांचागत व्यवस्था विकसित करने की ओर कार्य कर रहे हैं। इन प्रयासों से न सिर्फ एक शोध संस्थान के रूप में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की छवि और सशक्त हुई है अपितु दुनिया भर से काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में शिक्षा अर्जन हेतु आने वाले विद्यार्थियों की आकांक्षाएं पूरी कर रहे सार्वजनिक विश्वविद्यालय के रूप में बीएचयू की प्रतिष्ठा बढ़ी है। प्रबंधन, मेडिकल तथा डेंटल श्रेणियों में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की रैंकिंग बेहतर हुई है। विश्वविद्यालय का चिकित्सा विज्ञान संस्थान एक पायदान चढ़कर इस वर्ष 7वें स्थान पर है, जबकि, दंत चिकित्सा विज्ञान संकाय की रैंकिंग भी एक स्थान ऊपर चढ़ कर 17 हुई है। प्रबंध शास्त्र संस्थान ने पिछले वर्ष हासिल 56 वीं रैंक के मुकाबले इस वर्ष देश में 48 वां स्थान प्राप्त किया है।
कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों की श्रेणी में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ने अपनी रैंकिंग बरकरार रखी है और यह 68.32 अंकों के साथ देश भर के संस्थानों में चौथे स्थान पर बना हुआ है। विश्वविद्यालय का कृषि विज्ञान संस्थान कृषि अनुसंधान व शिक्षा के क्षेत्र में योगदान हेतु विश्व भर में प्रख्यात है।
भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क द्वारा जारी एनआईआरएफ रैंकिंग में इस वर्ष तीन नई श्रेणियां जोड़ी गई हैं। ये श्रेणियां हैं राज्य विश्वविद्यालय, कौशल विश्वविद्यालय तथा मुक्त विश्वविद्यालय।

TOP

You cannot copy content of this page