काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के कुलपति सुधीर कुमार जैन के कार्यकाल का समापन

छात्रों का विरोध प्रदर्शन कर की पुतला फूंकने की कोशिश

वाराणसी-( काशीवार्ता)- काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के 28 वें कुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार जैन का कार्यकाल आज समाप्त हो गया। जहां एक ओर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और अधिकारी कुलपति को विदाई दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर छात्रों ने वीसी आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।50 प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्य छात्रों को रोकने में लगे वीसी आवास के बाहर दर्जनों की संख्या में छात्रों ने कुलपति का प्रतीकात्मक पुतला जलाने का प्रयास किया, जिसे रोकने के लिए 50 प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्य तैनात थे। विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्रों और प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम के बीच दौड़-धूप का माहौल बना, जिससे अफरातफरी का दृश्य उत्पन्न हो गया।


छात्रों ने वीसी पर लगाए गम्भीर आरोप नाराज छात्रों ने वीसी आवास के बाहर धरना दिया और कुलपति की तस्वीर जलाकर विरोध जताया। उनका कहना था कि कुलपति ने अपने तीन साल के कार्यकाल में छात्रों के हित में कोई भी महत्वपूर्ण कदम नहीं उठाया। पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया पर भी कोई निर्णय नहीं लिया गया, और जो छात्र विरोध में थे, उन्हें विश्वविद्यालय से निकाल दिया गया। छात्रों ने यह भी आरोप लगाया कि वीसी के कार्यकाल के दौरान पहली बार EC का गठन भी नहीं हुआ। छात्रों के आक्रोश को देखते हुए पूरे विश्वविद्यालय परिसर में प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम को अलर्ट मोड में रखा गया है। सेंट्रल ऑफिस में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की चेकिंग की जा रही है, और वीसी कार्यालय के बाहर सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है।

TOP

You cannot copy content of this page